करघा /Kargha

हर ज़िन्दगी कहीं न कहीं
दूसरी ज़िन्दगी से टकराती है।
हर ज़िन्दगी किसी न किसी
ज़िन्दगी से मिल कर एक हो जाती है ।


ज़िन्दगी ज़िन्दगी से
इतनी जगहों पर मिलती है
कि हम कुछ समझ नहीं पाते
और कह बैठते हैं यह भारी झमेला है।
संसार संसार नहीं,
बेवकूफ़ियों का मेला है।


हर ज़िन्दगी एक सूत है
और दुनिया उलझे सूतों का जाल है।
इस उलझन का सुलझाना
हमारे लिये मुहाल है ।


मगर जो बुनकर करघे पर बैठा है,
वह हर सूत की किस्मत को
पहचानता है।
सूत के टेढ़े या सीधे चलने का
क्या रहस्य है,
बुनकर इसे खूब जानता है।

’हारे को हरिनाम’ से

1 comment:

  1. http://www.myhelpinhealth.com

    WhatsApp
    (+91) 7 5 4 1 9 0 8 9 6 3
    (+91) 7 6 4 3 0 5 7 1 7 4

    Erectile Dysfunction
    Premature Ejaculation
    Short Flaccid Penis Due to Hand Practice

    हस्तमैथुन , शीघ्रपतन , स्वप्नदोष , हस्तमैथुन के कारण लिंग की लंबाई में आई कमी एवं कमज़ोरी।
    مردانہ کمذوری کی اصلی دوا جو گھر پر تیار کی جاتی ہے اور سعودی عرب بھیجی جاتی ہے

    Successful Delivery in Saudi Arabia / Muscat / Bahrain / Kuwait / Qatar / Oman etc.

    ReplyDelete