हठ कर बैठा चांद एक दिन, माता से यह बोला
सिलवा दो माँ मुझे ऊन का मोटा एक झिंगोला
सन-सन चलती हवा रात भर जाड़े से मरता हूँ
ठिठुर-ठिठुर कर किसी तरह यात्रा पूरी करता हूँ
आसमान का सफर और यह मौसम है जाड़े का
न हो अगर तो ला दो कुर्ता ही को भाड़े का
बच्चे की सुन बात, कहा माता ने 'अरे सलोने`
कुशल करे भगवान, लगे मत तुझको जादू टोने
जाड़े की तो बात ठीक है, पर मैं तो डरती हूँ
एक नाप में कभी नहीं तुझको देखा करती हूँ
कभी एक अंगुल भर चौड़ा, कभी एक फुट मोटा
बड़ा किसी दिन हो जाता है, और किसी दिन छोटा
घटता-बढ़ता रोज, किसी दिन ऐसा भी करता है
नहीं किसी की भी आँखों को दिखलाई पड़ता है
अब तू ही ये बता, नाप तेरी किस रोज लिवायें
सी दे एक झिंगोला जो हर रोज बदन में आये!
नमस्कार,
ReplyDeleteराजस्थान से नित्य-प्रति अनेक चिट्ठे (ब्लॉग) लिखे जा रहे हैं। हम जैसे अनेक हैं जो उनको पढ़ना चाहते हैं। खासकर चुनिंदा ताजा प्रविष्ठियों को।
परंतु दिक्कत ये आती है कि एक जगह सभी की सूचना उपलब्ध नहीं है। कुछ प्रयास भी इस दिशा में हुए हैं और कुछ चल भी रहे हैं।
हमने 'राजस्थान ब्लॉगर्स' मंच के माध्यम से एक प्रयास आरम्भ किया है। ब्लॉग एग्रीगेटर के रूप में। इसमें आपकी ताजा लिखी पोस्ट दिखेगी, बशर्ते आपका चिट्ठा इससे जुड़ा है।
अगर आप अब तक नहीं जुडे़ तो
http://rajasthanibloggers.feedcluster.com/
पर क्लिक कीजिए और
Add my blog
पर जाते हुए अपने ब्लॉग का यूआरएल भरिए।
आपका ब्लॉग 'राजस्थान ब्लॉगर्स' से शीघ्र जुड़ जाएगा और फिर मेरे जैसे अनेक पाठक आपकी पोस्ट तथा आपके ब्लॉग तक आसानी से पहुंचेगें।
कृपया साझा मंच बनाने के इस प्रयास में सहभागिता निभाएं।
आप भी जुड़ें और राजस्थान के अपने दूसरे मित्र ब्लॉगर्स को भी इस सामग्री की कॉपी कर मेल करें।
सूचित करें।
नित्य-प्रति हम एक-दूसरे से जुड़ा रहना चाहते हैं। ब्लॉगिंग का विस्तार ही हमारा ध्येय हैं।
सुझाव-सलाह आमंत्रित है।
सादर।
दुलाराम सहारण
चूरू-राजस्थान
www.dularam.blogspot.com